Breaking News

एसएसबी जवान सहित 4 ड्रग तस्कर गिरफ्तार: ग्रेटर नोएडा में छात्रों को बेचते थे ड्रग्स, 25 लाख की एमडीएमए जब्त – नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) समाचार

 

ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान समेत चार लोगों को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलेज के छात्रों को एमडीएमए ड्रग्स की आपूर्ति करते थे। पुलिस ने इनके पास से 25 लाख रुपये कीमत की 600 ग्राम ड्रग्स बरामद की है।

 

एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, सोमवार रात को गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास से चारों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों में खुर्शेदपुरा गांव के रोहित कुमार, कृष्ण, लवकुश और वीरपुरा गांव का नकुल शामिल हैं।

गैंग का सरगना एसएसबी जवान रोहित कुमार जम्मू-कश्मीर से ड्रग्स लाता था। नकुल नॉलेज पार्क के एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन है। कृष्ण परचून की दुकान चलाता है और लवकुश साइबर कैफे संचालक है। रोहित, कृष्ण और लवकुश एक ही गांव के रहने वाले हैं।

नकुल कॉलेज में अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर छात्रों को ड्रग्स बेचने में मदद करता था। सभी आरोपी ड्रग्स बेचने से होने वाली कमाई आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

 

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.