Breaking News

नोएडा में व्यापार का नया अवसर: प्राधिकरण ने 10 व्यावसायिक भूखंडों की योजना की घोषणा की, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन – नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) समाचार

 

नोएडा में मॉल निर्माण का सुनहरा मौका: प्राधिकरण ने यूनिफाइड पॉलिसी के तहत पहली बार कमर्शियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है। इस योजना में नोएडा प्राधिकरण ने नेटवर्थ, टर्नओवर और लिक्विडिटी की राशि का पुनः मूल्यांकन करते हुए नियम तय किए हैं। सीईओ लोकेश एम और अन्य अधिकारी बैठक में इस योजना की समीक्षा करते नजर आए।

योजना में हिस्सा लेने वालों को ईएमडी भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गई है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in व एसबीआई पोर्टल nda.etender.sbi के जरिए ले सकते है। इस स्कीम में 20 हजार वर्गमीटर के पांच प्लाट होंगे। ये प्लाट सेक्टर-62,108,96 और 98 में है। सेक्टर-98 में 24 हजार वर्गमीटर के दो प्लाटों की स्कीम है।

पांच सेक्टर में 20 हजार से कम के प्लाट

इसी तरह 20 हजार वर्गमीटर से कम के पांच प्लाट सेक्टर-142,61,63 और 135 में है। इसमें सेक्टर-135 में आठ हजार वर्गमीटर 5381 वर्गमीटर के दो प्लाट है। प्राधिकरण जल्द ही नर्सिंग होम और अस्पताल बनाने के लिए संस्थागत प्लाट और होटल बनाने के लिए स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। प्राधिकरण ने बताया कि निकाले जाने वाले प्लाट पांच सितारा होटल के लिए हो सकते है।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *