Breaking News

नरौरा बांध से छोड़े गए पानी से गंगा में बढ़ा उफान: जलस्तर में 50 सेमी की बढ़ोतरी, किसानों की फसलें संकट में; बाढ़ का पानी कई गांवों तक पहुंचा – फर्रुखाबाद समाचार

नरौरा बांध से 62,053 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर 50 सेंटीमीटर बढ़कर 136.60 मीटर तक पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी से तटवर्ती क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक हो गई है।

 

बाढ़ का पानी जोगराजपुर, रामपुर, नगरिया, जवाहर और उगरपुर जैसे कई गांवों तक पहुंच गया है। गंगा किनारे बसे गांवों के किसान अपनी खड़ी मक्का और मूंगफली की फसलों को लेकर चिंतित हैं। वे अपने परिवारों के लिए राशन जुटाने में जुट गए हैं।

कायमगंज तहसील क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर है। यहां माधवपुर में जमुनिया नगला जाने वाला संपर्क मार्ग जलमग्न हो गया है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। हालांकि बढ़ते जल स्तर को लेकर अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली है।

 

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.