Breaking News

सीएम योगी आज गाजियाबाद दौरे पर: CEL कंपनी के स्वर्ण जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा, 1400 जवानों की सुरक्षा में तैनाती – गाजियाबाद न्यूज।

गाजियाबाद में आज गुरुवार 26 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक की भी ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी, स्पेशल कमांडो भी तैनात रहेंगे। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1400 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में भाजपा सांसद अतुल गर्ग, गाजियाबाद के मंत्री भी शामिल रहेंगे।

साहिबाबाद में है कार्यक्रम

गाजियाबाद के साहिबाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) कंपनी के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम मुख्य अतिथि हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आ रहे हैं। कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से स्टेट प्लेन के माध्यम से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे कार द्वारा सीधे साहिबाबाद स्थित सेल (CEL) परिसर पहुंचेंगे।

10:25 बजे सीएम लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होकर 11:15 बजे हिंडन पहुंचेंगे। 11:30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मानसरोवर भवन में पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

कर्मचारियों को संबोधित करेंगे

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कंपनी की उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को भी संबोधित किए जाने की संभावना है। कंपनी प्रशासन द्वारा समारोह को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन भी जुटा है। शहर में सुरक्षा भी कड़ी की गई है।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *