Breaking News

योगी करेंगे भाजपा की मॉक पार्लियामेंट का उद्घाटन: प्रमिला सभागार से करेंगे ऑनलाइन शुभारंभ, प्रदेश अध्यक्ष की भी रहेगी मौजूदगी – Kanpur News

25 जून को आपातकाल की बरसी पर भाजपा हर जिले में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन करेगी। कानपुर में यह कार्यक्रम 27 जून को होगा, जिसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भाजपा सभी 17 जिलों में करेगी आयोजन आयोजन को लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने तैयारियों को लेकर बैठक भी शुरू कर दी है। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी पर अपने सभी 17 संगठनात्मक जिलों में संगोष्ठियों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को आपातकाल के काले अध्याय की जानकारी देगी।

संगोष्ठियों के माध्यम से मुद्दे उठाए जाएंगे क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए पूरे देश में आपातकाल थोप दिया था। संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलने वाली इस घटना को आज भी भारतीय राजनीति का सबसे काला दिन माना जाता है। भाजपा इन संगोष्ठियों के माध्यम से उस समय के अत्याचारों, मीडिया सेंसरशिप, और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को सामने लाएगी।

कानपुर और झांसी में होंगे आयोजन 27 जून को कानपुर महानगर व झांसी महानगर में युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के तत्वावधान में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे।

सुबह 10 से शाम 7 बजे तक होगा आयोजन मॉक पार्लियामेंट का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। जिसमें युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता पक्ष-विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लोकतांत्रिक संवाद प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में 18 से 35 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनका चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रदेश स्तर के पदाधिकारी करेंगे सम्मानित युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि मॉक पार्लियामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भाजपा प्रदेश स्तर के जजों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 25 जून को आयोजित आपातकाल संगोष्ठियों में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भाग लेंगे।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *