Breaking News

बिहार में शराबबंदी का उठा रहे तस्कर फायदा: चंदौली में 50 हजार की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार – चंदौली न्यूज़।

चंदौली में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 27 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है।

 

पुलिस और आरपीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे के लोको कालोनी के पास शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान बिहार के पटना जिले के संजय कुमार, छोटू कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहे थे। वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेन के जरिए बिहार में तस्करी करते थे। इससे उनके गिरोह को अच्छा मुनाफा होता था।

इस कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, बृजेश कुमार सिंह, राम सिंह, रामाश्रय प्रसाद के साथ आरपीएफ दरोगा अमरजीत दास, भगवान सिंह, योगेश कुमार और अशोक कुमार यादव शामिल रहे।

 

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *