Breaking News

देवरिया के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुआ विशेष आयोजन: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान वेंकटेश का ज्येष्ठाभिषेक संपन्न, श्रद्धालुओं में वितरित हुआ प्रसाद – देवरिया न्यूज़।

 

देवरिया के भक्ति वाटिका कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर भगवान वेंकटेश का ज्येष्ठाभिषेक किया गया। मंदिर के संस्थापक स्वामी राजनारायणाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।

 

अभिषेक की प्रक्रिया में सर्वप्रथम भगवान वेंकटेश और माता पद्मावती की प्रतिमाओं को आसन पर विराजमान किया गया। फर्श पर चावल बिछाकर 108 कलशों में आम्ररस, दही और विभिन्न वनौषधियों का रस रखा गया। प्रत्येक कलश में कुशा और आम्रपल्लव भी स्थापित किए गए।

स्वामी राजनारायणाचार्य ने वनौषधियों के रस, आम्ररस और दही से क्रमशः भगवान का अभिषेक किया। इसके बाद प्रतिमाओं पर हल्दी लगाई गई। चांदी के विशेष पात्र से शुद्धोदक स्नान कराया गया। अर्चकों ने चांदी की आखा से विधिवत स्नान कराया।

अभिषेक के पश्चात भगवान की आरती की गई और धूप अर्पित की गई। श्रद्धालुओं में आमरस और पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। स्वामी राजनारायणाचार्य ने बताया कि यह विशेष पूजा देश की रक्षा, सूखा, वज्रपात, तूफान, अकाल मृत्यु और आगजनी जैसी विपत्तियों से बचाव के लिए की गई।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *