Breaking News

कानपुर की शिवान्या को मिला प्रधानमंत्री का पत्र, पूरे परिवार ने कहा- धन्यवाद PM; ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई पेंटिंग सौंपी थी नरेंद्र मोदी को – कानपुर न्यूज

 

परिवार संग मौजूद थीं शिवान्या तिवारी।

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मैदान में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान शहर की रहने वाली शिवान्या तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक पेंटिंग प्रधानमंत्री को भेंट की। सभा के दौरान शिवान्या पेंटिंग हाथ में लिए नजर आईं।

उस समय मंच से ही प्रधानमंत्री ने तारीफ करते हुए कहा था कि बेटी अपना पता इसके पीछे जरूर लिखना, आपके पास में चिट्‌टी जरूर लिखूंगा। इसके बाद जब शिवान्या के परिवार को प्रधानमंत्री की चिट्‌ठी पहुंची तो पूरे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं था।

कक्षा 7 की छात्रा है शिवान्या पनकी गंगागंज निवासी पिता आशीष तिवारी की बेटी शिवान्या तिवारी कक्षा-7 की छात्रा है। वह वीरेंद्र स्वरुप एजूकेशन सेंटर में पढ़ती हैं। बचपन से ही शिवान्या को पेंटिंग का काफी शौक रहा हैं।

शिवान्या ने कहा कि जब मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री कानपुर आ रहे हैं तो मैं ऑपरेशन सिंदूर की एक पेंटिंग तैयार की। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच भी बनाया। इसके अलावा उसमें लिखा ‘वेलकम टू कानपुर’। मुझे लगता नहीं था कि प्रधानमंत्री ये पेंटिंग मुझसे लेंगे। मगर उन्होंने मंच से इस पेंटिंग की तारीफ की और इसके स्वीकार कर लिया।

मेल के जरिए प्राप्त हुआ पत्र

शिवान्या ने बताया कि सोमवार को ये पत्र मेल की जरिए हम लोगों को प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी जो कहते है वो करते जरूर है। वहीं, एक-एक कर शिवान्या ने पूरे घर वो पत्र पढ़कर सुनाया। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी किया।

पत्र मिलने के बाद पिता आशीष तिवारी, मां स्वाती, दादी सुमन व दादा जी लक्ष्मीशंकर तिवारी ने शिवान्या को आशीर्वाद देते हुए खुशी जाहिर की। अब बताते हैं क्या लिखा था पत्र में

शिवान्या को मिले पत्र में लिखा था ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने मन के भावो को जिस तरह आपने कैनवास पर उतारा है। उसे देखर मैं अभिभूत हूं। अपनी पेंटिंग के जरिए आपने एक सशक्त और बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत की हैं।

मुझे पूर्ण विश्ववास है कि आप जैसे युवा साथी इस संकल्प की सिद्धी में अहम भूमिका निभाएंगे।’

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *