Breaking News

बांदा में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, 10 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद — बांदा समाचार।

बांदा पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना चिल्ला और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सहूरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान पैलानी से फतेहपुर जा रहे दो संदिग्धों को पकड़ा।

 

तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घर में अवैध हथियार बनाते हैं। इन हथियारों को बांदा और आसपास के जिलों में 5-6 हजार रुपये में बेचते हैं।

आरोपी भजना के घर से पुलिस ने 7 चालू तमंचे और 3 खराब तमंचे बरामद किए। एक खराब रिवाल्वर भी मिली। इसके अलावा 5 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस मिला। हथियार बनाने के उपकरण जैसे धौंकनी, शिकंजा, नोहाई, हथौड़ी, सुम्मी, छेनी और ब्लेड भी बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपियों में जयसिंह (निवासी ग्राम चमराह, थाना चिल्ला, बांदा) और भजना उर्फ रामभजन प्रजापति (निवासी ग्राम सुनैचा, थाना कबरई, महोबा) शामिल हैं। थाना चिल्ला में आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *