दक्षिण जोन के पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र नाथ चौधरी ने थाना बाबूपुरवा में अर्दली रूम का आयोजन किया। उन्होंने विवेचकों के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की।
डीसीपी ने विवेचकों को बिना कारण जांच लंबित न रखने की हिदायत दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और निर्धारित समय में विधिक निस्तारण के निर्देश दिए। विवेचना में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करने पर जोर दिया गया।
डीसीपी ने अपराधी, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के आदेश दिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान थाना बाबूपुरवा के प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।