जौनपुर में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। सिपाह रोड स्थित एक होटल में चल रही इस प्रतियोगिता में अब तक 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव गिरजाशंकर सिंह के अनुसार, तीन दिनों में 600 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। केवल तीसरे दिन ही 270 खिलाड़ियों ने निशाना लगाया।
यह ओपन शूटिंग प्रतियोगिता देशभर के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई है। विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी खेलने की व्यवस्था की गई है। कई अधिकारी पहले ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। इस आयोजन से युवाओं में शूटिंग खेल के प्रति रुचि बढ़ती दिख रही है।