बस्ती में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने जिला चिकित्सालय परिसर में होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. हैनिमैन ने विश्व को एक सरल और प्रभावी चिकित्सा पद्धति दी। होम्योपैथिक दवाएं बिना कड़वाहट के प्रभावी होती हैं। यह हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी हैं।
एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. के.के. सिंह और डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि डॉ. हैनिमैन का जन्म मानवता की सेवा के लिए हुआ। जब कई रोगों का इलाज संभव नहीं था, तब होम्योपैथिक चिकित्सा एक चमत्कार की तरह थी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एन.के. सिंह गौतम ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा आज हर घर में लोकप्रिय है। इससे सामान्य बीमारियों से लेकर किडनी और कैंसर जैसे रोगों का भी इलाज किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. शक्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ. जे.पी. शुक्ल समेत कई प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे।