स्वच्छता अभियान में पूर्व पालिकाध्यक्ष ने दिया योगदान।
मिर्जापुर में भाजपा के स्थापना दिवस पर ‘गांव और वार्ड चलो अभियान’ के तहत एक विशेष पहल की गई। शुक्लहा वार्ड में गुरुवार सुबह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में लाल किले से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हैं। चौरा माता मंदिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि जैसे वे अपने घरों को साफ रखते हैं, वैसे ही आसपास के क्षेत्र की भी सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तो मोहल्ला, वार्ड और पूरा नगर स्वच्छ हो जाएगा।
इस अभियान में डॉली अग्रहरि, प्रीतम केसरवानी, प्रदीप सोनकर समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। सभी ने मिलकर क्षेत्र की सफाई में योगदान दिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।