Breaking News

लखनऊ में सैन्य मेडिकल अधिकारियों की पासिंग आउट परेड: तीनों सेनाओं के 124 अधिकारी बने हिस्सा, युद्धकाल में सहयोग के लिए दी गई विशेष ट्रेनिंग

लखनऊ में सैन्य मेडिकल अधिकारियों की पासिंग आउट परेड, युद्धकालीन चिकित्सा सहयोग के लिए मिले विशेष प्रशिक्षण

लखनऊ स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को सैन्य मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-251 की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस अवसर पर सेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े कुल 124 युवा मेडिकल और डेंटल अधिकारियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। इनमें 26 महिला अधिकारी भी शामिल रहीं।

युद्धकालीन हालात में मेडिकल सपोर्ट का प्रशिक्षण
नौ सप्ताह तक चले इस कोर्स के दौरान अधिकारियों को युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों में चिकित्सीय सहायता प्रदान करने का गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने की, जिन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की और उन्हें राष्ट्रसेवा के प्रति निष्ठावान बने रहने की प्रेरणा दी।

कैप्टन मनराज सिरोही बने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु अधिकारी
कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लद्दाख स्काउट्स के कैप्टन मनराज सिरोही को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी चुना गया। वहीं, एयर फोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रियंका चौधरी को फील्ड इवेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *