आजमगढ़ जिले में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती के अवसर पर “राहुल सांकृत्यायन को जानो” नामक जन अभियान की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को राहुल सांकृत्यायन के जीवन, विचारों और योगदान से परिचित कराना है। कार्यक्रम का आयोजन आजमगढ़ नागरिक समाज की ओर से किया जा रहा है।
विद्यालयों में होंगे रचनात्मक आयोजन
इस अभियान के अंतर्गत उन प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है जहाँ राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी, जैसे रानी की सराय और निज़ामाबाद के विद्यालय। साथ ही, उनके ननिहाल पन्दहा में स्थित उनके नाम से संचालित स्कूलों में भी चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
युवा पीढ़ी में जागरूकता लाना उद्देश्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि आजमगढ़ जिले के हर स्कूल से एक “राहुल सांकृत्यायन” तैयार हो, जो ज्ञान, तर्क और सामाजिक चेतना का वाहक बने। कार्यक्रम में जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. संदीप पांडे भी शामिल होंगे।
राहुल सांकृत्यायन की विरासत को सहेजने की मांग
किसान नेता राजीव यादव ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि यह प्रयास राहुल सांकृत्यायन से जुड़ी जगहों और स्कूलों को उनके विचारों से जोड़ने का है। उन्होंने यह भी मांग की कि जिला प्रशासन राहुल सांकृत्यायन की स्मृति में एक हेरिटेज स्थल की स्थापना करे।
तार्किकता और विचार की प्रेरणा
राजीव यादव ने आगे कहा कि राहुल सांकृत्यायन का जीवन एक ऐसे व्यक्तित्व की कहानी है जो तर्क, ज्ञान और वैश्विक दृष्टिकोण के प्रतीक हैं। इसी सोच को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक कलाकारों और स्थानीय लोगों की भागीदारी देखी जा रही है।