Breaking News

मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट: रेलवे स्टेशन से वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ी होगी सड़क, 70 मकानों पर चलेगा बुलडोजर

 

इस प्रोजेक्ट में कुल 70 भवनों और दुकानों की पहचान की गई है।

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन से पुराने वीआईपी मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है।

 

इस प्रोजेक्ट में कुल 70 भवनों और दुकानों की पहचान की गई है।

इनमें से 24 भवनों और दुकानों की रजिस्ट्री पहले ही सरकार के पक्ष में हो चुकी है। प्रशासन ने इन चिह्नित भवनों के ध्वस्तीकरण का काम रेलवे स्टेशन मार्ग से शुरू कर दिया है।

रेलवे स्टेशन से पुराने वीआईपी मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया।

योजना के तहत इस मार्ग को 40 फीट चौड़ा किया जाएगा। पहले दिन पीडब्ल्यूडी की टीम ने जेसीबी मशीन से दो भवनों को ध्वस्त किया। मजदूरों से दीवारें गिराने का काम भी कराया जा रहा है।

कई पीढ़ियों से यहां रह रहे लोग अब अपने मकानों को खाली कर रजिस्ट्री करा रहे हैं। वे अपने नए घर के लिए दूसरी जगह की तलाश में जुटे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ध्वस्तीकरण के दौरान आवागमन को बंद कर दिया गया है।

 

Check Also

गोंडा में 116 अनफिट स्कूली वाहनों पर कार्रवाई शुरू: लापरवाही से बच्चों की ढुलाई पर 50 स्कूल प्रबंधकों को भेजे गए नोटिस – Gonda News

गोंडा जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। संभागीय परिवहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.