गंगाजल वितरित करते हुए सीएफओ दीपक शर्मा।
ड्यूटी समेत अन्य कई कारणों से लोग संगम में स्नान करने नहीं पहुंच सके, इस पर कानपुर फायर ब्रिगेड और पुलिस अफसरों ने अनूठी पहल करते हुए फायर टेंडर में संगम से गंगाजल भरकर कानपुर लाया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के साथ ही
.
अपने शहर में संगम का गंगाजल पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे
फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सजाकर गंगाजल लेने के लिए कानपुर से रवाना किया गया था। गुरुवार सुबह 10 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगाजल लेकर पुलिस लाइन पहुंची। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने गंगाजल लेकर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा और एसीपी चकेरी आईपीएस सुमित रामटेके ने अपने हाथों से गंगाजल वितरण का शुभारंभ किया। गंगाजल लेने के लिए पुलिस कर्मी और अफसरों का परिवार पहुंचा। पुलिस लाइन में भारी संख्या में संगम से आया गंगाजल लेने के लिए पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के चलते वह महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज नहीं जा सके थे। सरकार और पुलिस अफसरों की पहल पर उन्हें संगम का जल कानपुर में मिल तो बहुत प्रसन्न हुए।
इस तरह से सजधज कर संगम से गंगाजल लेकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।
इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में पब्लिक के लोग भी पहुंचे। कानपुर में ही संगम का गंगाजल पाकर बहुत प्रसन्न दिखे। गंगाजल लेने पहुंचे हर किसी ने सरकार, पुलिस अफसर और सीएफओ की इस पहल को जमकर सराहा। सुबह से ही पुलिस लाइन में गंगाजल लेने वालों की भीड़ लगी हुई है।