हर रोज 10 हजार की पहुंचेगी स्टेडियम में भीड़।
IPL की तर्ज पर रविवार से शुरू होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में पूरे कानपुर के 100 से अधिक स्कूलों को आमंत्रण भेजा गया है। इन स्कूलों के बच्चे ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचेगे। इसके लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने भी
.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
2 मार्च यानि की रविवार से केपीएल का आगाज ग्रीनपार्क में होगा। इसके आयोजन को भव्य रूप देने का काम किया दा रहा है। अब सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने का समय आ गया है। देर रात तक ग्रीनपार्क में तैयारियां चलती रहीं।
स्टेडियम में स्टूडेंट खिंचाएंगे सेल्फी
स्टेडियम में आने वाले स्टूडेंट का मनोरंजन हो इसके लिए वो अलग-अलग आर्टिस्ट के साथ अपनी सेल्फी भी खिंचाएंगे। इस लीग हर दिन अलग-अलग कलाकार आएंगे। जैसे कि गोविंदा का डिप्लीकेट, सचिन तेंदुलकर का डुप्लीकेट, नवजुद्दीन सिद्दी का डुप्लीकेट समेत कई ऐसे कलाकार आएंगे जो दर्शकों के पास जाकर उनके साथ सेल्फी खिंचाएंगे।
खेल को बढ़ावा देना है उद्देश्य
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कहा कि बड़े खिलाड़ियों को देखने के लिए तो पूरी जनता जाती है, लेकिन हम चाहते है इन होनहार वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हमारी जनता यहां पर आए। इसके लिए निशुल्क टिकट वितरण पूरे शहर में किए जा रहे हैं।
स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। इससे खेल को और खिलाड़ियों दोनों को बढ़ावा मिलेगा। यहां आने वाले बच्चे भी खेल के प्रति जागरूक होंगे। भारत वर्ष में खेल कोई भी हो उसे एक अच्छा मंच मिलना चाहिए।
हर रोज कराएं जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हर रोज स्टेडियम में 45 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य है दर्शकों का मनोरंजन कराना। चौके-छक्कों के साथ-साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो उसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ये कार्यक्रम पहला मैच खत्म होने के बाद आयोजित किया जाएगा।