Breaking News

स्टेट लेवल सीनियर महिला कुश्ती वाराणसी में आज से शुरू: लालपुर स्टेडियम में 200 खिलाड़ी दिखाएंगी अपनी ताकत, पहले दिन होगा वजन और वेरिफिकेशन – वाराणसी समाचार

 

वाराणसी के लालपुर क्रीड़ा संकुल में आज से नेशनल महिला सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता। वार्मअप करती महिला खिलाड़ी।

वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ होगा। सिगरा स्टेडियम में प्रस्तावित यह प्रतियोगिता हास्टल उपलब्धता की वजह से लालपुर स्टेडियम में शिफ्ट की गई है। इस प्रतियोगिता में 18 मंडल और 2 स्पोर्ट्स कालेज की

.

पहली बार वाराणसी में हो रही स्टेट लेवल कुश्ती इस संबंध में आरएसओ डॉ विमला सिंह ने बताया- खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आज से वाराणसी में होगा। वाराणसी में यह प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन लालपुर स्टेडियम में होगा। इसमें 18 मंडलों की कुश्ती टीम प्रतिभाग करेगी।

वाराणसी पहुंची 7 मंडलों की टीम कुश्ती के खेलो इंडिया के कोच गोरख यादव ने बताया- पहले यह प्रतियोगिता सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित थी। लेकिन खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था को देखते हुए इसे लालपुर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार शाम तक गोरखपुर, आज़मगढ़, अलीगढ, आगरा, प्रयागराज, मुरादाबाद, देवीपाटन (गोंडा) की टीमें आ चुकी थीं। अन्य टीमने भी देर रात को पहुंची हैं।

पहले दिन होगा वेट और वेरिफिकेशन गोरख यादव ने बताया- आज प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों का वजन और वेरिफिकेशन किया जाएगा। 18 फरवरी से मुकाबले शुरू होंगे। बता दें की इस प्रतियोगिता में 50 किलो, 53 किलो, 55 किलो, 57 किलो, 59 किलो, 62 किलो, 65 किलो, 68 किलो, 72 किलो, 76 किलो की कैटेगरी में फाइट होगी।

कई राष्ट्रीय और पदक विजेता खिलाड़ी करेंगी शिरकत गोरख यादव ने बताया- इस स्टेट लेवल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की कई नेशनल और पदक विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों के आने की संभावना भी बन रही है पर उनका आना अभी तय नहीं है। इस खेल प्रतियोगिता से उदयीमान खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा।

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.