Breaking News

Agra University: अप्रैल में शुरू होंगी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं, 2.50 लाख छात्र लेंगे हिस्सा

 

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। प्रश्नपत्र की छपाई का कार्य अगले सप्ताह से किया जाएगा। केंद्र और सचल दल बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। परिणाम भी जारी कर दिए हैं। अब सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियों में विश्वविद्यालय जुट गया है। ये परीक्षाएं अप्रैल में कराई जाएंगी। इसमें 2.50 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर लिए हैं। इनकी छपाई का कार्य अगले सप्ताह से शुरू कराया जाएगा। परीक्षा के लिए केंद्र, नोडल केंद्र भी बनाए जाएंगे, इसके लिए बीती परीक्षा के केंद्रों का आकलन किया जा रहा है। सचल दल भी बनाए जाएंगे, इसके लिए शिक्षकों का चयन भी किया जा रहा है।

 

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *