Breaking News

बलरामपुर में बुजुर्गों के लिए अहम योजना: फरवरी में आयोजित होंगे 72 आयुष्मान कार्ड शिविर, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा – बलरामपुर न्यूज़

 

बलरामपुर में फरवरी में 72 आयुष्मान कार्ड शिविर लगेंगे।

बलरामपुर में बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए फरवरी माह में कुल 72 विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

.

जिले के सभी नौ विकास खंडों और नगर क्षेत्र में हर बुधवार और शनिवार को ये शिविर लगेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में माह में आठ शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां आयुष्मान मित्र बुजुर्गों का पंजीकरण कर उन्हें गोल्डन कार्ड प्रदान करेंगे। इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

शिविर दोपहर 12:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे। फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 और 25 तारीख को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहली फरवरी को शिवपुरा सीएचसी के कोड़री बाजार, तुलसीपुर के मुड़िला, गैंसड़ी के सड़वा गुलरिहा समेत कई स्थानों पर शिविर लगेंगे।

सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के अनुसार, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है। किसी भी तरह की समस्या होने पर वे जिला या ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं, जहां आयुष्मान मित्र तुरंत उनका कार्ड बनाने में मदद करेंगे।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.