Breaking News

कानपुर में निर्यात प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला आयोजित: MSME उद्यमियों को मिला नया मार्गदर्शन, भारत बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था – कानपुर समाचार।

 

50 से अधिक MSME उद्यमियों ने भाग लिया।

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के युवा सेल (IYC) की ओर से निर्यात प्रोत्साहन के सम्बन्ध एक कार्यशाला का आयोजन आईआईए भवन, सीएफ-2, उद्योग कुंज, पनकी साइट-5 में किया गया। IIA द्वारा आयोजित निर्यात सत्र से MSME उद्यमियों को नई दिशा दिखाई गई।

.

भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था के 3.8 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के साथ, भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश (UP) देश का सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है। वर्ष 2023-2024 में यूपी ने 170,340 करोड़ रुपए का निर्यात किया, जो कि 2017-2018 के 88,967.42 करोड़ रुपए के मुकाबले लगभग दो गुना है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए उद्योगपति और युवा।

हालांकि, गुजरात भारत का सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है, जिसमें 11,12,726 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ, लेकिन यूपी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निर्यात को और बढ़ाने की आवश्यकता है।

50 से अधिक MSME उद्यमियों ने भाग लिया

इस उद्देश्य को लेकर इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के युवा सेल (IYC) ने विशेष निर्यात सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में 50 से अधिक MSME उद्यमियों ने भाग लिया, जो निर्यात क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने के लिए उत्सुक थे।

सत्र के मुख्य वक्ता सहायक निदेशक एवं प्रमुख-FIEO,यूपी आलोक श्रीवास्तव ने निर्यात प्रक्रिया और इससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने उद्यमियों को निर्यात शुरू करने के लिए आवश्यक चीजों की जानकारी दी। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।

ये लोग भी हुए शामिल

उपरोक्त कार्यशाला में संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य, कानपुर चैप्टर दिनेश बरासिया, चैप्टर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुचेता वाही, IYC चैप्टर कन्वीनर मृगांक मिश्रा, को- कन्वीनर निष्कर्ष गुप्ता, विपुल जैन, हर्षल अग्रवाल, विक्रांत अग्रवाल, सुरेश गुरनानी, विशाल नड्डा, विशेष अग्रवाल, अतुल जखोटिया, अपूर्वा पोरवाल, लता यादव, प्रेरणा आत्मानि, दीप्ति दुबे, ज्योति, आनंद मेघानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.