Breaking News

टूंडला-सिरसागंज में 30 एकड़ क्षेत्र में बनेगा मिनी औद्योगिक आस्थान: फिरोजाबाद में उद्योग का होगा विस्तार, 40 कंपनियां शुरू करेंगी यूनिट – Firozabad News

 

बेरोजगारी से परेशान फिरोजाबाद के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिले भर में शासन के निर्देश पर मिनी औद्योगिक आस्थान केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां देश के विभिन्न कोनों से कंपनियां शिरकत करेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। टूंडला तहसील क्षेत्र के

.

पर्यटन मंत्री की सहमति मिलने के बाद जिला प्रशासन व उद्योग विभाग के अधिकारियों चिह्नित भूमि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी देखीं हैं। जिला प्रशासन व उद्योग विभाग द्वारा टूंडला व सिरसागंज में दो नए मिनी औद्योगिक आस्थान की स्थापना के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहा है। इसके लिए टूंडला के गांव रूधऊ मुस्तकिल में 19.46 एकड़ और सिरसागंज में एक्सप्रेस-वे से सटे गांव उरावर हस्तर्फ में 10.49 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है।

एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह 19 जनवरी को इसका भूमि पूजन करेंगे।

एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह 19 जनवरी को इसका भूमि पूजन करेंगे। उपायुक्त उद्योग संध्या यादव ने बताया कि आस्थान में नए उद्योग स्थापित कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। मदर डेयरी सहित कुल 40 इकाइयां स्थापित होने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 40 कंपनियों के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।

बीडीओ प्रभात रंजन से दैनिक भास्कर ने बात की। कहा, औद्योगिक गतिविधियों के होने से क्षेत्र के लोगों को सर्वाधिक मौका मिलेगा।

वह कंपनियां कौन-कौन सी होंगी। इसकी अभी सूची प्राप्त नहीं हुई है। बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि औद्योगिक गतिविधियों के होने से क्षेत्र के लोगों को सर्वाधिक मौका मिलेगा। नौकरी के लिए बाहर की दौड़ लगाने वाले युवाओं को अपने घर में ही काम मिल सकेगा। तहसीलदार राखी शर्म ने बताया कि भूमि पूजन के कार्यक्रम में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

ग्राम प्रधान बनवारी लाल ने बताया कि औद्योगिक केंद्र लगने से जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.