बहराइच में मिहींपुरवा क्षेत्र में स्थित एसपीवीपी इंटर कॉलेज सेमरहना के खेल प्रांगण में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी ने खिलाड़ियों
.
ग्रामीण क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं।कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार ने बालीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। 100 मीटर की बालिका दौड़ में प्रतिभा राजभर प्रथम द्वितीय अनुष्का मौर्य रही। अन्य खेलों में 200 मीटर,400 मीटर,600 मीटर 800 मीटर दौड़ ,कबड्डी,लंबी कूद,गोला फेक, भाला फेक,भरत्तोलन, आदि खेलों में बालक तथा बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बालीबाल में सेंगवा की टीम विजेता तथा मनगौड़िया उप विजेता हुई। कबड्डी जूनियर वर्ग में एस पी वी पी इंटर कालेज विजयी रहा। कार्यकम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि यहां से विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में एसपीवीपी के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, शिक्षक उपेंद्र दीक्षित, धीरज कुमार, अवधेश जायसवाल, अमरेंद्र कुमार, शिव कुमार, आदि की मुख्य भूमिका रही। विजई खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पी आर डी कमांडर शौकत खान, अमरजीत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।