Breaking News

गौशाला का नाम बदलकर गौ रक्षा धाम किया जाए: औरैया में गौरक्षा सम्मेलन, कहा- नाम बदलने से बढ़ेगा सम्मान – औरैया समाचार।

 

औरैया में गौ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शहर के हाईवे रोड स्थित साई मंदिर सभागार में रविवार को भारत गौ रक्षा मिशन के तत्वावधान में एक दिवसीय गौ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री अश्विनी मिश्र के नेतृत्व में गौ रक्षा और संवर्धन को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस दौर

.

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, गौ रक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

प्रदेश संगठन मंत्री अश्विनी मिश्र ने कहा, “गौ रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। गोवंशों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने और उनके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। गौशाला संचालकों को गोवंशों के रखरखाव के लिए बेहतर प्रबंधन करना चाहिए।” जिला अध्यक्ष अमन त्रिवेदी ने कहा, “गौशालाओं का नाम ‘गौशालाधाम’ किया जाना चाहिए, जिससे गोवंशों को और अधिक सम्मान मिल सके।” मुख्य अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व्यक्तिगत कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।

औरैया में गौ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उपस्थित गणमान्यजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगीराज संत संतोष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, आचार्य अमित तिवारी, मुनेश तिवारी, कौशल कुमार पांडे, अवध राज शुक्ला, अमरेश तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गौरक्षा और संवर्धन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही, लोगों को गौ सेवा और संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। अंत में, आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

औरैया में गौ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Check Also

लखनऊ में 72 साल की महिला से टप्पेबाजी: बातों में उलझाकर साथ ले गए, डर दिखाकर उनके जेवर उतरवा लिए – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में दो टप्पेबाजों ने 72 साल की बुजुर्ग महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.