Breaking News

बलिया पुलिस ने नाव से 345 लीटर शराब बरामद की: तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जाई जा रही थी शराब – Ballia News

 

बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक बाइक बरामद किया है। वहीं एक शराब तश्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रूपये आंकी गयी है।

.

थाना नरही पुलिस टीम के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का लड़का अपने एक साथी के साथ बाईक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इकठ्ठा कर रहा है।

ये लोग इसको बिहार नाव के साथ पार कराने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भरौली मन्दिर घाट के पास से विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8 काले बोरे मे कुल 40 पेटी यानि 345 लीटर अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। बरामद शराब के प्रत्येक पाउच के बारकोड पर सफेद पेन्ट लगा हुआ मिला।

यह इस लिए किया गया था कि शराब किस दुकान से खरीदी गयी है यह जानकारी न हो सके। पुलिस ने एक बाइक तथा एक नाव भी बरामद किया है। सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास जारी हैं।

Check Also

अगर बैठे-बैठे हार्टबीट तेज हो जाए तो सतर्क रहें: अचानक दिखने वाले लक्षणों को न करें नजरअंदाज; एक्सपर्ट्स का कहना- होटल का खाना बना रहा बीमार – लखनऊ न्यूज़।

  कुछ मरीजों में दिल की धड़कन को लेकर कुछ अलग तरीके की शिकायत रहती …

Leave a Reply

Your email address will not be published.