Breaking News

बाराबंकी में टाइम सिटी ग्रुप का चेयरमैन गिरफ्तार: निवेशकों से करोड़ों की ठगी का आरोप, 15 कंपनियों का संचालन कर रचा था जाल – बाराबंकी समाचार।

 

बाराबंकी जिले में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने टाइम सिटी ग्रुप और इससे जुड़ी करीब 15 कंपनियों के लखनऊ निवासी चेयरमैन पंकज पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज पाठक पर आरोप है कि उसने निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से धोख

.

बता दें कि टाइम सिटी ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने छह साल में पैसा दोगुना करने या दोगुने कीमत की जमीन देने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। कंपनी ने विभिन स्कीमों में निवेश कराकर लोगों को भारी मुनाफा कमाने का सपना दिखाया। निवेशकों का आरोप है कि टाइम सिटी ग्रुप ने अपनी करीब 15 कंपनियों का मकड़जाल फैलाकर सैकड़ों लोगाें से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं।

लोगाें की रकम विभिन्न स्कीमों में लगवाने के बाद छह साल में दोगुना करके वापस करने या उसके एवज में दोगुनी कीमत की जमीन देने का वादा किया गया था। इस धोखाधड़ी में कुशीनगर के सुब्बन सिंह जैसे एजेंट्स भी इस ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने खुद निवेश किया और 100 अन्य लोगों को भी निवेश करवाया।

देवा कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार पंकज पाठक (चेयरमैन) बेबी पाठक (एचआर हेड) संतोष कुमार (निदेशक) के साथ 10 अन्य आरोपी इस घोटाले में शामिल हैं। पुलिस का कहना है मामले की गहराई से जांच की जा कर रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *