Breaking News

हरदोई में रावण धू-धू कर जलाया गया: बुराई पर अच्छाई की विजय, बच्चों और बुजुर्गों ने इसका आनंद लिया – हरदोई समाचार।

 

हरदोई के बेनीगंज कस्बे में चल रही आदर्श रामलीला कार्यक्रम में रावण दहन कार्यक्रम का मंचन किया गया। दिनभर हुए रामलीला कार्यक्रम में पहले कुम्भकर्ण, मेघनाद वध का मंचन किया गया। इसके बाद रावण वध किया गया। बेनीगंज नगर के कुर्सी रोड पर रावण का विशालकाय पु

.

वहीं रावण दहन के दौरान भारी पुलिस की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार एक पुलिस बल की टुकड़ी के साथ मेले में गश्त करते रहे ताकि मेले में शांति व्यवस्था बनी रही।

रावण की हड्डी पाने को मची होड़ हुए रावण दहन कार्यक्रम में श्रीराम चन्द्र जी के द्वारा रावण को मारने के बाद उसका पुतला जलाया गया, रावण के जलने के बाद जली हुई रावण की हड्डियों को पाने में लोगों की होड़ लग गई। लोग धक्का मुक्की कर अपने-अपने घर रावण के जले हुए पुतले की हड्डी ले जाना चाहते थे। जिन लोगों को ये मिली वो अपने घरों में सावधानी से इसके ले गए। लोगों का मानना है कि जले हुए रावण की हड्डी को चारपाई मे बांधने से रात को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आते हैं।

Check Also

नगर निगम में बजट को लेकर कार्यकारिणी की बैठक: कई पार्षद रहे गैरहाजिर, पार्षद निधि न बढ़ाने पर नाराजगी, बजट को बताया ‘काला बजट’ – Lucknow News

  नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.