Breaking News

बारिश ने रफ्तार रोकी: दो महीनों में 20 ई-बसें खराब हो गईं, 5 वर्कशॉप में खड़ी हैं; यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

 

बारिश का मौसम सिटी की ई-बसों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अचानक बसें बंद हो रहीं है या फिर स्टार्ट होने में समय लग रहा है। अगस्त से सितंबर अब तक 20 ई-बसें सिर्फ बारिश के पानी से खराब हुई हैं। वर्कशॉप में अभी भी पांच ई-बसें खड़ी हैं।

रूटों पर अचानक से ई-बसों की आवाजाही थमने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जा रही हैं। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बेड़े में 50 ई-बसें संचालित होती हैं। कैंट-लंका, कैंट-सारनाथ, मिर्जामुराद-रोहनिया समेत अन्य रूटों पर संचालित ई-बसों में खामियां आ चुकी हैं। सिटी अधिकारियों ने बताया कि अचानक कुछ ही बसों में इस तरह की समस्याएं आ रही हैं।

पानी वाले क्षेत्रों में इस तरह की समस्याएं आम है। हालांकि यात्रियों के लिए वैकल्पिक तौर पर दूसरी बसों का इंतजाम भी कराया जाता है। पानी में चलने के दौरान चार्जिंग और अचानक से स्टार्ट होने में दिक्कत आ रही है। मिर्जामुराद स्थित वर्कशाप में तुरंत इन बसों की रिपेयरिंग कराकर उन्हें सड़क पर उतारा जा रहा है।

 

 

केस-एक

 

बुधवार को सारनाथ संग्रहालय के पास यात्रियों से भरी ई-बस स्टार्ट नहीं हुई। चालक ने यात्रियों को बताया कि जलभराव के चलते ई-बसों में दिक्कत है। लिहाजा, यात्रियों को दूसरे साधन से अपने गंतव्य को जाना पड़ा।

 

 

केस-दो

 

10 दिन पहले बारिश के बीच कैंट-लंका बीएचयू मार्ग पर ई-बस अचानक से खराब हो गई। बस के स्टार्ट नहीं होने पर चालक-परिचालक को दूसरी बस से मैकेनिक को बुलवाना पड़ा। यात्रियों को दूसरी बस से जाना पड़ा।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *