सहारनपुर में प्रदूषण फैलाने वाले पांच गुड़ कोल्हू को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई के तहत राजस्व और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने ग्राम कोटा में निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि ये कोल्हू रबर, प्लास्टिक और कपड़े जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग कर गुड़ बना रहे थे, जिससे क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण फैल रहा था।
कार्रवाई के दौरान चाचा भतीजा स्पेशल गुड़ (संचालक इसरार), बिजली गुड़ (संचालक सलमान), कमल गुड़ स्पेशल (संचालक सलीम), एक अन्य बिजली गुड़ (संचालक बुंदू ठेकेदार) और लोकेन्द्र के कोल्हू सीज किए गए। जांच में पुष्टि हुई कि ये सभी प्रतिबंधित ईंधन जलाकर भारी धुआं और दुर्गंध फैला रहे थे।
एसडीएम ने बताया कि इस तरह के ईंधन का उपयोग पर्यावरण और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त रोक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन कोल्हुओं से निकलने वाला धुआं वायुमंडल में कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ा रहा था। मौके से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील है और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गुड़ कोल्हुओं की निगरानी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी संचालक प्रतिबंधित ईंधन का उपयोग करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।