Breaking News

मिर्जापुर में 47 पुलिसकर्मी स्थानांतरित: 13 चौकी प्रभारियों का हुआ बदलाव, एसपी ने कहा- त्योहारों की तैयारी को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला।

मिर्जापुर में मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक ने एक साथ 47 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इस बदलाव में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

मनोज कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध बनाया गया, जबकि वंश नारायण राय को जमालपुर थाने के शेरवा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। मनोज कुमार सिंह को लालगंज थाने की लहंगपुर चौकी, कृष्णकांत त्रिपाठी को कटरा कोतवाली के नटवा चौकी और आशीष कुमार सिंह को अहरौरा नगर चौकी की जिम्मेदारी मिली।

अजय कुमार मिश्रा को विंध्याचल धाम चौकी, संजय सिंह को कटरा कोतवाली की बेलतर चौकी, धनंजय कुमार राय को कचहरी चौकी और राजेश कुमार पांडेय को चुनार थाने की शक्तेसगढ़ चौकी भेजा गया। पुनीत कुमार गुप्ता को शास्त्री ब्रिज चौकी, सुनील कुमार मिश्रा को विंध्यधाम थाने की अष्टभुजा चौकी और अनिल कुमार सिंह को लालगंज थाने की तिलांव चौकी का प्रभारी बनाया गया।

विनय कुमार दुबे को कछवा कस्बा चौकी, कुंवर मनोज सिंह को लालगंज थाने की दुबारकला चौकी और संजय कुमार को लालगंज थाने की बरौंधा चौकी की जिम्मेदारी मिली। विजय कुमार राय को लहंगपुर चौकी से थाना अदलहाट और राजकरण सिंह को थाना चुनार स्थानांतरित किया गया।

यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आगामी त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

Check Also

‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान पहले ही दिन फ्लॉप, लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट भी मिल रहा पेट्रोल; विवाद के डर से रोक नहीं पा रहे कर्मचारी

उत्तर प्रदेश सरकार का ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान पहले दिन से ही विफल हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *