आजमगढ़ में कुर्क पोखरी से 40 कुंटल मछली निकलवाई,।
आजमगढ़ जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में कासगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के पोखर से 40 कुंटल मछली जिला प्रशासन ने मरवाई। छपरा सुल्तानपुर के कुर्क पोखरी से गठित टीम के द्वारा मरव
.
शमशाद पत्नी हबीब निवासी चांदपार के प्रार्थना पत्र पर खालिसपुर गांव में स्थित गाटा संख्या 353,409, 354 में पोखरी स्थित है जिसमें मछली मारने पर ग्रामीणों के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जाता है की उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार के द्वारा जांच कराई गई। जिसमें गाटा संख्या 353,409,354 जो वर्तमान में गाटा संख्या 424 व 322 है के 130,131,132 में कुल का 1/3 भाग पर जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ 6/8 मुकदमा संख्या राज्य बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पर धारा 14(1) गिरोह बंद अधिनियम के तहत 27 मई 2008 को कुर्क करने का आदेश दिया गया।
जिसके अनुपालन के क्रम में तीन अप्रैल वर्ष 2023 को स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त पोखरी की पैमाइश कर कुर्क की गई। वहीं 8 जुलाई वर्ष 2024 को उक्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई। 1/3 हिस्सा कर मूल्यांकन कर अर्जित धन को राजस्व कोष में जमा कराया जाएगा।
जेल में बंद है माफिया
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में काशगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा पाए माफिया ध्रुव कुमार सिंह जेल में बंद है। जिला प्रशासन माफिया की बड़ी मात्रा में संपत्ति को कल किया है। इसके साथ ही माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई की गई है।