मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में 365 बोतलें और कैन बरामद हुए, जिनमें बॉम्बे सैफ़ायर और जैक डैनियल्स जैसी महंगी विदेशी शराब शामिल थी।
आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान मौके से मुबारकपुर निवासी नवनीत उर्फ गोपाल गुप्ता (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 सहित भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 61(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 350 के तहत केस दर्ज कर उसे थाना सैरपुर के जरिए जेल भेज दिया गया।
रातभर चली छापेमारी
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त और लखनऊ के जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शिखर मल्ल व अभिषेक सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। टीम के अनुसार शराब अवैध रूप से भंडारित की गई थी और उसे बेचने की तैयारी चल रही थी।