हापुड़ में साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को फर्जी आरटीओ चालान के जरिए ठगी का शिकार बनाया है। ठगो ने 10 मिनट के अंदर 3 लाख रुपए खाते से साफ कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला निहाल चंद बिल्डिंग निवासी आशीष गर्ग के साथ यह घटना 16 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे हुई। एक अज्ञात नंबर से आशीष के व्हाट्सएप पर ट्रैफिक नियम उल्लंघन का जुर्माना दिखाते हुए एक पीडीएफ लिंक भेजा गया। तुरंत भुगतान का दबाव बनाया गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो गया। इससे ठगों को बैंकिंग विवरण और ओटीपी तक पहुंच मिल गई।
दो बार में निकाली रकम
ठगों ने दो बार में कुल 3,00,559 रुपये निकाल लिए। पहली बार में 1,95,699 रुपये और दूसरी बार में 1,04,860 रुपये का लेनदेन किया गया। बैंक से अलर्ट मिलने के बाद पीड़ित को घटना का पता चला। थाना साइबर क्राइम प्रभारी नजीर खान के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।