Breaking News

बिजली मिस्त्री की हत्या मामले में प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार: बिजली का करंट देकर की गई हत्या, त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना वजह – Pratapgarh News

 

प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदन मोहल्ले में करवा चौथ की रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जब बिजली मिस्त्री अजय मौर्य (24) की हत्या कर दी गई।

.

पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए प्रेमिका नाजिया और उसके दो साथियों अरबाज और अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अजय को करंट देकर मौत के घाट उतारा था।

त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना कारण

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि अजय मौर्य और नाजिया के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन नाजिया के जीवन में पहले से ही अरबाज था। अजय के रास्ते से हटने का इंतजार करने की बजाय, नाजिया और उसके साथियों ने उसे हमेशा के लिए मिटाने का षड्यंत्र रच डाला।

रविवार रात अजय, नाजिया से मिलने गया था। इसी दौरान नाजिया, अरबाज और अल्ताफ ने मिलकर अजय को बिजली का करंट देकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को सैय्यदन मोहल्ले के एक खेत में फेंक दिया।

मुंबई से लौटा था अजय

अजय मौर्य मुंबई में बिजली मिस्त्री का काम करता था और 22 अक्टूबर को ही प्रतापगढ़ अपने घर लौटा था। रविवार रात करीब 11:30 बजे वह घर से निकला और फिर वापस नहीं आया। जब उसके भाई सुनील ने तहरीर दी, तो पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 टीमों का गठन किया और इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.