कौशांबी में कृषि मंत्री बोले- यूपी में 8 साल में 21 नए एयरपोर्ट का विकास हुआ।
कौशांबी में सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय लाभार्थी मेला आयोजित किया गया। मेले के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन मंत्री और कौशांबी के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की।
डायट मैदान में मंत्री ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। महाकुंभ के दौरान स्वच्छता और सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में 21 एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। कौशाम्बी में पिछले 40 वर्षों की तुलना में इन 8 वर्षों में अधिक भवनों का निर्माण हुआ है। मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल और राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।