Breaking News

ललितपुर: खेत में घुसा 11 फीट लंबा मगरमच्छ, किसानों में दहशत, भीड़ देख इधर-उधर भागने लगा

ललितपुर में खेत में घुसा 11 फीट लंबा मगरमच्छ।

ललितपुर जिले के जीरोन में सोमवार सुबह में 11 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। फसल के बीच मगरमच्छ को देखकर किसानों में दहशत फैल गई। मगरमच्छ की खबर सुनते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसानों ने मगरमच्छ को भगाने के लिए पत्थर फेंके। लोगों को देखकर मगरमच्छ खेत में इधर-उधर भागने लगा।

खेत में मगरमच्छ देख डरे किसान।

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को इस घटना की सूचना दी। स्थानीय किसानों का कहना है कि गांव के पास से एक नहर गुजरती है। कुछ दूरी पर बांध भी है। उनका अनुमान है कि मगरमच्छ इन्हीं में से किसी जगह से आया होगा। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में चिंता की स्थिति बनी हुई है।

 

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *