गोरखपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शाहपुर इलाके के रहने वाले एक युवक और उसके दोस्त से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पुर्दिलपुर के रहने वाले सुनील सिंह और उनकी पत्नी बीना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पादरी बाजार में हनुमंत नगर के रहने वाले जयकिशन सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने दोस्त अजय कुमार वर्मा के साथ मिलकर सनड्रॉप शिप रीसेलर प्राइवेट लिमिटेड में 10 लाख रुपए का निवेश किया था। कंपनी के डायरेक्टर सुनील सिंह और उनकी पत्नी बीना सिंह ने अधिक मुनाफा दिलाने का भरोसा देकर यह निवेश कराया।
धमकी देकर चुप कराने की कोशिश जयकिशन के मुताबिक, शुरुआत में कंपनी ने उन्हें कुछ मुनाफा लौटाया, जिससे उनका भरोसा मजबूत हुआ। लेकिन बाद में रकम वापस मांगने पर सुनील सिंह और बीना सिंह ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने लगातार दबाव बनाया तो सुनील सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पता चला कि आरोपी दंपती ने सिर्फ उन्हीं से नहीं, बल्कि कई और लोगों से भी इसी तरह से निवेश के नाम पर रकम वसूली है।
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी जयकिशन ने दावा किया है कि यह मामला सिर्फ 10 लाख रुपए तक सीमित नहीं है। आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपए का गबन किया है। पीड़ित ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि जयकिशन सोनकर की तहरीर पर सुनील सिंह और बीना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।