Breaking News

ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने 10 लाख की ठगी: गोरखपुर में दंपती पर मुकदमा दर्ज, करोड़ों की धोखाधड़ी का संदेह, जांच जारी – Gorakhpur News

 

गोरखपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शाहपुर इलाके के रहने वाले एक युवक और उसके दोस्त से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पुर्दिलपुर के रहने वाले सुनील सिंह और उनकी पत्नी बीना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दरअसल, पादरी बाजार में हनुमंत नगर के रहने वाले जयकिशन सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने दोस्त अजय कुमार वर्मा के साथ मिलकर सनड्रॉप शिप रीसेलर प्राइवेट लिमिटेड में 10 लाख रुपए का निवेश किया था। कंपनी के डायरेक्टर सुनील सिंह और उनकी पत्नी बीना सिंह ने अधिक मुनाफा दिलाने का भरोसा देकर यह निवेश कराया।

धमकी देकर चुप कराने की कोशिश जयकिशन के मुताबिक, शुरुआत में कंपनी ने उन्हें कुछ मुनाफा लौटाया, जिससे उनका भरोसा मजबूत हुआ। लेकिन बाद में रकम वापस मांगने पर सुनील सिंह और बीना सिंह ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने लगातार दबाव बनाया तो सुनील सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पता चला कि आरोपी दंपती ने सिर्फ उन्हीं से नहीं, बल्कि कई और लोगों से भी इसी तरह से निवेश के नाम पर रकम वसूली है।

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी जयकिशन ने दावा किया है कि यह मामला सिर्फ 10 लाख रुपए तक सीमित नहीं है। आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपए का गबन किया है। पीड़ित ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि जयकिशन सोनकर की तहरीर पर सुनील सिंह और बीना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *